Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दीपक शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दीपक शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दीपक शायरी.

Rajesh Arora

शायरी शायरी दोस्ती शायरी लव शायरी हिंदी शायरी शायरी लव रोमांटिक

read more
......... .

©Rajesh Arora शायरी  शायरी दोस्ती शायरी लव शायरी हिंदी शायरी शायरी लव रोमांटिक

Sangam Pipe Line Wala

शायरी वीडियो शायरी attitude शायरी दर्द शायरी शायरी लव

read more

निर्भय चौहान

#GoodNight Rakhee ki kalam se vandan sharma करम गोरखपुरिया Madhusudan Shrivastava कवि आलोक मिश्र "दीपक" शायरी attitude लव शायरी शायरी

read more
White याद आते हो तो तुमको भुला देता हूं ।
ख्वाब को थपकियां दे के सुला देता हूं ।

जब भी सन्नाटे मेरी और बढ़े आते हैं ।
जॉन को सुनता हूं खुद को रुला देता हूं ।

जाने किस हाल में किसने चुराई रोटी 
चोर के हाथ में अब मैं तुला देता हूं। 

दिल में जो बंद था वो शख्स अपना न हुआ। 
जिसको देता हूं दिल उसको खुला देता हूं ।

हाथ उठ जाते हैं हक में दुआ करता हूं।
हाथ कट जाए तो सर को झुला देता हूं। 

तुम क्यों अब भी  भला खुद पे सितम ढाते हो। 
अब भला कौन सी पलकें मैं धुला  देता हूं। 
 
देखें निर्भय से जरा बच के रहिए साहब 
सबको हर वक्त नया एक गुला देता हूं ।

©निर्भय चौहान #GoodNight  Rakhee ki kalam se   vandan sharma  करम गोरखपुरिया  Madhusudan Shrivastava  कवि आलोक मिश्र "दीपक"  शायरी attitude लव शायरी शायरी

निर्भय चौहान

#Sad_Status शेरो शायरी दोस्ती शायरी शायरी हिंदी में शायरी दर्द शायरी attitude नीर Kumar Shaurya vandan sharma वरुण तिवारी कवि आलोक मिश्

read more
White तिरी  याद का वो ही मौसम सुहाना,
मेरे दिल के दर्रों में आने लगा है।
वो  बिछड़ा हुआ एक गुजरा जमाना,
मुझे खुद से मिलने बुलाने लगा है।

मैं  हूं फर्द जीवन के इस रास्ते पर 
बहुत देर थक के भी चलता रहा हूं 
ना जाने कहां है वो मंजिल हमारी 
जहां तक हमें साथ चलना था यारा।

मुझे छोड़ने में क्या सुख तुमने पाया 
तुझे रोशनी में दगा देता  साया 
चले आओ फिर से चलें साथ मिलके।
हां तुम इस दफा बस जफा भूल जाना।
मुझे याद रखना मुझे तुम सताना।
मुझे ले के बाहों में करना नमाज़ें 
मेरे साथ सजदे में सर को झुकाना।

©निर्भय चौहान #Sad_Status  शेरो शायरी दोस्ती शायरी शायरी हिंदी में शायरी दर्द शायरी attitude नीर  Kumar Shaurya  vandan sharma  वरुण तिवारी  कवि आलोक मिश्

निर्भय चौहान

#sad_quotes vandan sharma Kumar Shaurya करम गोरखपुरिया कवि आलोक मिश्र "दीपक" वरुण तिवारी शायरी हिंदी शायरी शायरी दर्द गम भरी शायरी शाय

read more

broken_heartz

शायरी हिंदी दोस्ती शायरी शायरी शायरी वीडियो शायरी लव

read more

Sangam Pipe Line Wala

शायरी attitude शायरी शायरी लव शेरो शायरी शायरी वीडियो

read more
तेरे ऑनलाइन इश्क़ ने कंही का ना छोड़ा
शायर था मैं तूने बना दिया इंटरनेट पर घोड़ा
दो साल का था तेरा टाइमपास इश्क़ मुझसे
अब बोलती है तु ना डाल मेरी राहों में रोड़ा...

©Sangam Pipe Line Wala  शायरी attitude शायरी शायरी लव शेरो शायरी शायरी वीडियो

निर्भय चौहान

शायरी दर्द शायरी हिंदी शायरी शायरी हिंदी में 'दर्द भरी शायरी' Kumar Shaurya कवि आलोक मिश्र "दीपक" Madhusudan Shrivastava Shiv Narayan Sa

read more
White मेरे खयाल जानिब ए  गर्दिश बदल गए 
उनके खयाल रंग ए  ज़माने  में ढल गए 

ऐसा लगा की जैसे क़फ़स  में थे जी रहे 
हमने की ढीली बाहें  तो बाहर  निकल गए 

उसकी गली से मैयतें आशिक की जा रही 
जिसकी गली में दिल के सभी ख्वाब जल  गए 

तुमने नहीं है देखा  वो भींगा हुआ बदन 
चिकनी कमर पे सारे  ही लस्कर  फिसल गए 

मां की तरह ही उसने था सर गोद में रखा 
माथा  जो  चूम बैठी तो बच्चे बहल  गए 

अब आशिकी में जीत से तौबा करेंगे हम 
निर्भय बुलंदियों के सभी सूर्य ढल गए 

निर्भय चौहान²

©निर्भय चौहान  शायरी दर्द शायरी हिंदी शायरी शायरी हिंदी में 'दर्द भरी शायरी' Kumar Shaurya  कवि आलोक मिश्र "दीपक"  Madhusudan Shrivastava  Shiv Narayan Sa

निर्भय चौहान

बकरियां वरुण तिवारी Kumar Shaurya करम गोरखपुरिया कवि आलोक मिश्र "दीपक" हिंदी शायरी 'दर्द भरी शायरी' शेरो शायरी

read more
मॉल में हॉल में चल रही बकरियां
कैसे माहौल में पल  रही बकरियां

घर से दुनियां बदलने चली बकरियां
पूरी दुनिया को ही खल रही बकरियां

चारे के प्यार में भूखी त्योहार में 
ख्वाब की पूरियां तल  रही बकरियां

आधुनिक बकरियां सेरलक दे रही 
मेमनो  को भी तो छल रही बकरियां

चांद तारों तलक पहले ही घूम ली 
अब नजोटो पे भी चल रही बकरियां 

मैं मैं करती हुई ठीक हैं बकरियां 
दौर बीता की निर्बल रही बकरियां 
 
अब कसाई का दिल भी बदल जायेगा 
जैसे अंदाज से ढल  रही बकरियां

©निर्भय चौहान बकरियां 
 वरुण तिवारी  Kumar Shaurya  करम गोरखपुरिया  कवि आलोक मिश्र "दीपक"  हिंदी शायरी 'दर्द भरी शायरी' शेरो शायरी

Shashi Bhushan Mishra

#दीपक जलाने का#

read more
अमावस हो रात फिर दीपक जलाने का,
समय हो प्रतिकूल कान्हा को बुलाने का, 

मन लगा गोपाल में तन हो गया गोकुल, 
बस यही तरक़ीब है  दुनिया  भुलाने का,

मिला खेवनहार  दरिया पार  कर  लूँगा, 
ज़िस्म में ताकत नहीं  गोता  लगाने का,

पुराने ज़ख़्मों को बे-मतलब कुरेदो मत, 
जो नहीं अपना उसे फ़िर भूल जाने का,

जन्म से आखिर तक संघर्ष का आलम, 
बांसुरी की  तान पर  झूला  झुलाने का,

ज्ञान के पानी से बुझती प्यास जन्मों की, 
हृदय  है  प्यासा  उसे  पानी  पिलाने  का,

बात जिसकी समझ में है आ गई 'गुंजन',
मिल गया अवसर उसे भवपार जाने का,
    ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
             प्रयागराज उ॰प्र॰

©Shashi Bhushan Mishra #दीपक जलाने का#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile