Find the Best Rishika Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove shayari with tanu and rishi, ek rishtaa the bond of love dil lagaane ki sazaa, rishika jain quotes with pictures, rishika jain love quotes, rishikajain com love quotes,
Rishika Srivastava "Rishnit"
टूटी ज़रूर हूँ, पर हारी नहीं हूँ, मैं तन्हा ज़रूर हूँ, पर घबराई नहीं हूँ, राहें मुश्किल हैं मेरी, पर डगमगाई नहीं हूँ, सफ़र लंबा है मेरा, पर हिचकिचाई नहीं हूँ, चीज़ें शायद ज़रा आसान होतीं, जो हमसफ़र का साथ होता, पर कभी भी किसी को, मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता, मुझे भरोसा है, पर बना लूँगी, मैं अपना नया आशियाँ। ©Rishika Srivastava "Rishnit" #TiTLi #Rishika #8:00 #Rishnit
Rishika Srivastava "Rishnit"
अक़ीदत-ए-कल्ब करने वाला ग़म-गुसार चाहिए.. दरमियाँ-ए- गुल मंडराने वाले भवरें तो हज़ार देखें इन फूलों के बीच..!! ©Rishika Srivastava "Rishnit" अक़ीदत-ए-कल्ब = दिल का भरोसा ग़म -गुसार= हमदर्द दरमियाँ-ए-गुल = फूलों के बीच #girl #Rishika #Rishnit #3:40pm
Rishika Srivastava "Rishnit"
"ग़ज़ल" ********* है शुकराना तेरा.. जो तुमने मुझे जीने की एक वजह दे दी.. न रही कोई भी ख़लिश.. आज इतनी मुहब्बत मुझे दे दी..! तर हो गया जिस्म का जर्रा-जर्रा मेरा.. आज इश्क़ की बारिश पाकर.. की हया से झुकी मेरी पलकों को हँसी रात की सौगात दी दी..! रूहानी हुई ज़िन्दगी घुलकर बेपनाह मोहब्बत के सुरूर-ए-बेबाक़ संग.. रात के दामन में बरसती रिमझिम ऑंखें को ख़्वाहिशों की लगाम दे दी..! तन को और भी महका कर रूह तक अपनी इश्क़ की खुशबू बिखेर कर.. सुर्ख होठों को मुस्कुराहट और धड़कनों को सरगम दे दी..! रंग-ए-मोहब्बत को भरकर "ऋषिका" के रोम-रोम में हमनशीं.. उफ़्फ़.. क़ैद कर मुझे अपनी आग़ोश में आशिक़ी संगीन दे दी..!! ©Rishika Srivastava "Rishnit" #ग़ज़ल #Rishika
Rishika Srivastava "Rishnit"
देखा तो कोई नहीं था।..मुझे लगा मेरा फर्म था..! फिर मैं चलने लगा अचानक मुझे किसी ने पीछे से आकर पकड़ लिया। मैं घबरा गया। कड़ाके की ठंडी में मेरे माथे से पसीना निकलने लगा। मैं डरते डरते पीछे मुरा तो वहाँ कोई नहीं था। मेरे डर की तो कोई सीमा नहीं रही। फिर भी हिम्मत करके मैं चलने लगा क्योंकि मुझे घर जल्दी पहुँचना था मेरी वाइफ को लेबर पेन स्टार्ट हो गया था और घर से मुझे cll आ रहा था। बार बार मुझे एक ही बात याद आ रही थी कि मासिनराम में भेड़ियों का फिर से आतंक भर गया है।भेड़िए आदमी का रूप लेकर लोगों को फसा कर अपना शिकार बना रहे है।यहीं सोचते सोचते मैं नीचे मुह करके आगे बढ़ रहा था तभी अचानक मेरे सामने एक लड़की आकर खड़ी हो गई। मैं बहुत डर गया। फिर भगवान का नाम लेकर मैं धीरे धीरे अपना चेहरा ऊपर करने लगा मैं उसके चेहरे को देख ही पता कि माँ ने मुझे ज़ोर से हिलाते हुए उठाया उठेगा नही सुबह के 8 बज रहे है आफिस नहीं जाना।मैं हरबराकर उठा और फिर आँख मलते हुए सोचने लगा कि ये सपना था। पर मुझे मलाल इस बात का था कि मैं उस लड़की का चेहरा देख नहीं पाया। ©Rishika Srivastava "Rishnit" #shortstory #Rishika
Rishika Srivastava "Rishnit"
हवाओं में आएगी नमी.. धड़कनों में बजेगी शहनाई.. जब तेरे होठ मेरे होंठ को चूमेंगे., महक उठेगी मेरी परछाईं..❤️😘 ©Rishika Srivastava "Rishnit" #kissDay #2023 #ValentineDay2023 #Rishika #13Feb
#kissday 2023 #Valentineday2023 #Rishika #13Feb
read moreRishika Srivastava "Rishnit"
#ValentineDay #ValentineDay News #roseday love❤ #Rishika #romance couplegoals💑
read moreRishika Srivastava "Rishnit"
गोल्डन झुमके #BanjaaranSoul #BanjaaranSoul #गोल्डनझुमके #Rishika
read moreRishika Srivastava "Rishnit"
यूँ तो ख्वाहिशें मंडराया करती है तमाम..दिल की मुंडेर पर साथियाँ..,, की समेट लीजिए ख़ुद में ही मुझे यहाँ वहाँ न बिखराया कीजिए साथियाँ..! नूर-ए-चश्म बनकर सजना चाहूं ..पलकों के हिज़ाब तले मैं आपकी..,, की आप सामने ही रहिए मुझसे दूर कभी न जाया कीजिए साथियाँ..! हुई जब रु-ब-रु रूह तेरी रूह से मेरी की दीवानी मैं हो गई इस क़दर..,, की क़ुबूल कर लीजिए इश्क़ मेरा इतना भी न इतराया कीजिए साथियाँ..! मैं तेरी हूँ.. तू मेरा है..पाकीज़ाकी इश्क़ इससे ज्यादा क्या होगी..,, की हमें फ़क़त "एक कतरा मोहब्बत" अता कीजिए साथियाँ..!! ©Rishika Srivastava "Rishnit" यूँ तो ख्वाहिशें मंडराया करती है तमाम..दिल की मुंडेर पर साथियाँ.. की समेट लीजिए ख़ुद में ही मुझे यहाँ वहाँ न बिखराया कीजिए साथियाँ..! नूर-ए-चश्म बनकर सजना चाहूं ..पलकों के हिज़ाब तले मैं आपकी.. की आप सामने ही रहिए मुझसे दूर कभी न जाया कीजिए साथियाँ..! हुई जब रु-ब-रु रूह तेरी रूह से मेरी की दीवानी मैं हो गई इस क़दर.. की क़ुबूल कर लीजिए इश्क़ मेरा इतना भी न इतराया कीजिए साथियाँ..!
यूँ तो ख्वाहिशें मंडराया करती है तमाम..दिल की मुंडेर पर साथियाँ.. की समेट लीजिए ख़ुद में ही मुझे यहाँ वहाँ न बिखराया कीजिए साथियाँ..! नूर-ए-चश्म बनकर सजना चाहूं ..पलकों के हिज़ाब तले मैं आपकी.. की आप सामने ही रहिए मुझसे दूर कभी न जाया कीजिए साथियाँ..! हुई जब रु-ब-रु रूह तेरी रूह से मेरी की दीवानी मैं हो गई इस क़दर.. की क़ुबूल कर लीजिए इश्क़ मेरा इतना भी न इतराया कीजिए साथियाँ..!
read moreRishika Srivastava "Rishnit"
की खिल उठूँ किसी मचलती कली सी आ.. मुझे यूँ सँवार दे.... क़ैद कर मुझे अपनी गिरफ़्त-ए-आग़ोश में, बेसुमार प्यार दे..!! ©Rishika Srivastava "Rishnit" #Rishika #शायरी #गिरफ्त-ए-आग़ोश #Nojoto Pramodini mohapatra Ana pandey Priya Gour Swati Tyagi
Rishika Srivastava "Rishnit"
💕हया से झुकी तेरी पलकें कर रही बयां, तेरे दिल पर अब भी मुहब्ब्त के निशा बाकी है..💙 💕की, आ जाइये मेरे क़रीब अब तो, अभी तो न जाने कितने अरमा बाकी है.!!💚 ©Rishnit #हया #Nojoto #Rishika #पलकें #NojotoNews Pramodini mohapatra Swati Tyagi Shweta Srivastava Gargi anurag Dubey sonu pareek Priya Gour
#हया #Rishika #पलकें #nojotonews Pramodini mohapatra Swati Tyagi Shweta Srivastava Gargi anurag Dubey sonu pareek Priya Gour
read more