Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ठंडे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ठंडे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutदुनिया ठंडे देश, ठंडे पानी, ठंडे रेगिस्तान, ठंडे,

  • 12 Followers
  • 41 Stories

A Kumar

#roseday

read more
#इतनी_ठण्ड_में_कोई

आपकी_गर्दन_पर_ठंडे 

 #ठंडे #हाथ_लगा_दे,
#फिर_भी_आप_उसे

गालियां_न_दें..!!

#बस_यही_प्यार_है.

©A Kumar #roseday

fouji "Hindustani"

#coldnights

read more
" इन #सर्द रातों में 
        नरम रजाई-सी तुम... 
  इन #ठंडे दिनों में 
       गर्म चाय-सी तुम... 
  जितनी लगती हो
      #दिसम्बर-जनवरी 
  जैसे करीब तुम... 
      लेकिन पुरे एक साल 
 जितनी दूर तुम...
       फर्क तो नहीं पड़ता 
  इतने फासले का भी....
       गुङ-रेवङी की जितनी 
 मीठी एक रूहानी 
       अहसास हो तुम....💕✍

©fouji "Hindustani" #coldnights

Azad ताहिर তাহীৰ

#season #दिसंबर के महीने में, कपड़ो में बंधे हुए हैं, #ठंडे पानी से डरे हु़ए हैं #सर्द हवाओं ने डाला अब डेरा है अलाव का ही अब एक सहारा है । #दिसंबर के महीने में, दिन में बढ़ रहा बादलों का पहड़ा रात भी अब कली ,घनी हो रही

read more
सर्द दिसंबर दिसंबर के महीने में, 
कपड़ो में बंधे हुए हैं, ठंडे पानी से डरे हु़ए हैं
सर्द हवाओं ने डाला अब डेरा है
अलाव का ही अब एक सहारा है ।

दिसंबर के महीने में,
दिन में बढ़ रहा बादलों का पहड़ा
रात भी अब कली ,घनी हो रही
सुबह साम बढ़ रहा कोहड़ा

अब भी उम्मीदें कायम हैं सर्द के महीने में
 बहारें आयगी, नई साल  में 
जी रहें हैं अब हम इसी इंतेज़ार में #season #दिसंबर के महीने में, 
कपड़ो में बंधे हुए हैं, #ठंडे पानी से डरे हु़ए हैं
#सर्द हवाओं ने डाला अब डेरा है
अलाव का ही अब एक सहारा है ।

#दिसंबर के महीने में,
दिन में बढ़ रहा बादलों का पहड़ा
रात भी अब कली ,घनी हो रही

s....ishu

#caffene#ठंडे कुल्फी

read more
उन्हें मुझसे ज्यादा  चाय या कॉफी प्यारी है😏😏

क्यों ना मै भी अपना नाम कॉफी रख लू😝😝

 कम से कम उन्हें मेरी लत तो लगी रहेगी 😍😍 #caffene#ठंडे कुल्फी

विद्या भूषण मिश्र

read more
'सम्बन्धों के ठंडे घर में'
----------------------------
सम्बन्धों के ठंडे घर में 
वैसे तो सबकुछ है लेकिन 
               इतने नीचे तापमान पर 
            रक्तचाप बेहद खलता है।।
दिनचर्या कोरी दिनचर्या 
घटनायें कोरी घटनायें 
पढ़ा हुआ अख़बार उठाकर 
हम कब तक बेबस दुहरायें 
नाम मात्र को सुबह हुई है 
           कहने भर को दिन ढलता है।।
सहित ताप अनुकूलित घर में 
मौसम के प्रतिमान ढूंढते 
आधी उम्र गुज़र जाती है 
प्याले में तूफ़ान ढूंढते 
गर्म ख़ून वाला तेवर भी 
                  अब तो सिर्फ़ हाथ मलता है।।
सजे हुए दस्तरख़्वानों पर 
मरी भूख के ताने-बाने 
ठहरे हुए समय सी टेबुल 
टिकी हुई बासी मुस्कानें 
शिष्टाचार डरे नौकर सा 
                       अक्सर दबे पांव चलता है।।
-अमरनाथ श्रीवास्तव-

भानु

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry लेकर बूंदो की बारात को 
बादल आग बुझाने आया हैं 
या आग लगाने आया हैं
ठंडे ठंडे जल से
दिल को जलाने आया हैं 
या मन को जगाने आया हैं
नहीं चाहिए तेरी हमदर्दी मुझे
ले जा अपनी बारात तू
छम-छम,टप-टप, कल-कल
बजती शहनाई को ले जा 
अपने साथ तू
नहीं हैं जरूरत नहीं चाहिए
तेरा घनघोर साया
किस उम्मीद से तू
कोहरे का सेहरा बांध के आया
पहन कर हरियाली का कोट
तू मुझे लुभा न सका
रूठी थी में रूठी रही
बदलता हुआ तेरा रूप मुझें
मना न सका 
दिल्लगी न कर यूँ बार बार आकर और जाकर
तेरी दुल्हन मुझे बनना नहीं 
क्या पायेगा मुझे मनाकर #OpenPoetry

Preeti Rani Dietitian

Healthy skin tips लेमन जूस- लेमन जूस में मौजूद सिट्रिक एसिड में नैचुरल एंस्ट्रीजेंट होता है जो कि डेड स्किन को हटा देता है। ये ब्लॉक पोर्स को अनब्लॉक करने के लिए बेहतर रेमेडी है। विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस स्किन हेल्थ को इंप्रूव करता है। सबसे पहले अपने चेहरे को नैचुरल क्लींजर से साफ करें। एक चम्मच नींबू का रस एक बाउल में निकालें। इस रस में कॉटन बॉल भिगोइए और मुंहासों पर धीरे-धीरे लगाइए। इसे 10 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। ग्रीन टी-

read more
 Healthy skin tips

लेमन जूस- 
लेमन जूस में मौजूद सिट्रिक एसिड में नैचुरल एंस्ट्रीजेंट होता है जो कि डेड स्किन को हटा देता है। ये ब्लॉक पोर्स को अनब्लॉक करने के लिए बेहतर रेमेडी है। विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस स्किन हेल्थ को इंप्रूव करता है।
सबसे पहले अपने चेहरे को नैचुरल क्लींजर से साफ करें। एक चम्मच नींबू का रस एक बाउल में निकालें।
इस रस में कॉटन बॉल भिगोइए और मुंहासों पर धीरे-धीरे लगाइए। इसे 10 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

ग्रीन टी-

Preeti Rani Dietitian

Healthy skin tips #Dietitionpreeti लेमन जूस- लेमन जूस में मौजूद सिट्रिक एसिड में नैचुरल एंस्ट्रीजेंट होता है जो कि डेड स्किन को हटा देता है। ये ब्लॉक पोर्स को अनब्लॉक करने के लिए बेहतर रेमेडी है। विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस स्किन हेल्थ को इंप्रूव करता है। सबसे पहले अपने चेहरे को नैचुरल क्लींजर से साफ करें। एक चम्मच नींबू का रस एक बाउल में निकालें। इस रस में कॉटन बॉल भिगोइए और मुंहासों पर धीरे-धीरे लगाइए। इसे 10 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। ग्रीन टी-

read more
 Healthy skin tips #Dietitionpreeti 

लेमन जूस- 
लेमन जूस में मौजूद सिट्रिक एसिड में नैचुरल एंस्ट्रीजेंट होता है जो कि डेड स्किन को हटा देता है। ये ब्लॉक पोर्स को अनब्लॉक करने के लिए बेहतर रेमेडी है। विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस स्किन हेल्थ को इंप्रूव करता है।
सबसे पहले अपने चेहरे को नैचुरल क्लींजर से साफ करें। एक चम्मच नींबू का रस एक बाउल में निकालें।
इस रस में कॉटन बॉल भिगोइए और मुंहासों पर धीरे-धीरे लगाइए। इसे 10 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

ग्रीन टी-

Manisha Sharma

read more
तुम थी मई की दुपहरी जब देखा, तुमने पहली बार था मुझको,
मैं पढ़ी लिखी समझू खुदको, ग़ुरूर में अपने ना पहचान सकी तुमको,
माँ मुझे वो पसन्द नहीं, पर माँ बाबा समझ गए थे तुमको,
क्रोधी स्वभाव था सदा मेरा, तुम ठंडे शर्बत सा पीते मुझको।

पसंद तुम्हारी पहली नज़र की थी मैं समझ गई थी,
फिर क्यूँ छुप छुप कर देख रहे तुम मुझको,
समझना ज़रा मुश्किल था मेरी कम अकल को,
कि लिहाज सबका रखना आता था तुमको,
क्रोधी था स्वभाव सदा मेरा, तुम ठण्डे शर्बत सा पीते मुझको।

जून की तपती गर्मी में, ब्याहने आये तुम मुझको,
गर्म दिमाग की गर्म मैं, समझ ना पाई कभी तुमको,
था प्रेम तेरा अनकहा, गुपचुप सा, जान सकी ना मैं इतना भी तुमको,
मुझको समझने में वक़्त ज़रा न लगना तुम्हारा, ये ही था वरदान मुझको,
क्रोधी था स्वभाव सदा मेरा, तुम ठण्डे शर्बत सा पीते मुझको।

मैं कहती हमेशा "I hate you",, तुम सुनते उसको "I love you"
मुस्कुरा कर चले जाना वो तुम्हारा, और चिढ़ाता था मुझको,
पर वापस आने पर वो लाड़ तुम्हारा, भाता बहुत था मुझको,
तू जैसी भी है, मेरी है, कहना तेरा बहुत सुहाता था मुझको,
क्रोधी था स्वभाव सदा मेरा, तुम ठण्डे शर्बत सा पीते मुझको।

कौन कहता है त्याग सिर्फ औरत करती हैं, देखा है आंखों से त्यागते मैंने तुमको,
नींद, भूख, आमदनी और सुकून, दौड़ते मशीन बन तुमको।
देखा मैंने सबका ध्यान रखते तुमको, सबका हिसाब रखते, 
खुद पर एक पल, एक पैसा, ना खुद पर खर्च करते तुमको,
हाँ देखा मैंने मुझको छाया देने में, कड़कती धूप में दौड़ते तुमको,
क्रोधी था स्वभाव सदा मेरा, तुम ठंडे शर्बत सा पीते मुझको।

talvindra_writes

आज़ मेरी रूह में एक अजीब सी हलचल हुई और ऐसा लगा मानो इस मदहोश फिज़ा में मचलते मौसम ने अंगड़ाई लेकर ठंडे-ठंडे हवा के झोकों संग मिलकर आहिस्ता-आहिस्ता तेरे सुर्ख रुख़सार को छुआ हो जैसे ।

read more
आज़ मेरी रूह में एक अजीब सी हलचल हुई और ऐसा लगा
मानो इस मदहोश फिज़ा में मचलते मौसम ने अंगड़ाई लेकर
ठंडे-ठंडे हवा के झोकों संग मिलकर आहिस्ता-आहिस्ता
तेरे सुर्ख रुख़सार को छुआ हो जैसे । #NojotoQuote आज़ मेरी रूह में एक अजीब सी हलचल हुई और ऐसा लगा
मानो इस मदहोश फिज़ा में मचलते मौसम ने अंगड़ाई लेकर
ठंडे-ठंडे हवा के झोकों संग मिलकर आहिस्ता-आहिस्ता
तेरे सुर्ख रुख़सार को छुआ हो जैसे ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile